logo

प्रियंका और आतिशी पर विवादित बयान देने वाले बिधूड़ी की छिन सकती है टिकट, एक्शन की तैयारी में भाजपा

ीोसाेप_वग्पीग.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से उतारे जाने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। रमेश द्वारा पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, फिर आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण से भाजपा असहज नजर आ रही है। इसी बीच ऐसी चर्चाएं हो रही है कि पार्टी बिधूड़ी पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इसके लिए पार्टी के अंदर मंथन का दौर चल रहा है। इसे लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि भाजपा बिधूड़ी की जगह किसी महिला उम्मीदवार को कालकाजी सीट से उतार सकती है।

गुर्जर समुदाय के बड़े नेता हैं बिधूड़ी
इंडियन एक्सप्रेस में एक खबर छपी के अनुसार बिधूड़ी के बयानों के बाद संगठन की कम से कम दो बैठकें हो चुकी हैं। इनमें पूर्व सांसद को किसी और सीट से टिकट मिलने या फिर टिकट रद्द करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई है। जानकारी हो कि दक्षिणी दिल्ली से 2 बार के सांसद और 3 बार विधायक रह चुके बिधूड़ी गुर्जर समुदाय के बड़े नेता हैं।नड्डा ने लगायी पूर्व सांसद को फटकार
वहीं, भाजपा के एक सूत्र के हवाले से जानकारी मिली है कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने आतिशी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर दिए बयान के कारण रमेश बिधूड़ी को फटकार लगाई है। इसके साथ ही बिधूड़ी के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी महिलाओं के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी को लेकर राजनीतिक दलों को आगाह किया है।

‘आप’ ने बनाया रमेश के बयान को बड़ा मुद्दा
जानकारी हो कि रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान पर खेद जताया था। लेकिन आतिशी को लेकर उनके द्वारा कही गई बात को आम आदमी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। इसे लेकर खुद आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ीं। रमेश के बयान को लेकर 'आप' कह रही है कि बिधूड़ी ने केवल आतिशी ही नहीं बल्कि दिल्ली की महिलाओं का अपमान किया है। इसका जवाब चुनाव में उन्हें जनता देगी। 

जानकारी हो कि चुनाव में एक ओर भाजपा 10 साल की एंटी इनकंबेंसी से जूझ रही 'आप' को खराब सड़क, गंदे पानी की आपूर्ति और सीवर जैसी स्थानीय समस्याओं पर लेकर घेर रही है। वहीं, दूसरी ओर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके बिधूड़ी के बयान ने 'आप' को आक्रामक होने का अवसर दे दिया है।

Tags - Delhi Election Ramesh Bidhuri BJP Former MP Objectionable Comment National News Latest News Breaking News