द फॉलोअप डेस्क
पंजाब के तरनतारन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 2 युवकों ने अपनी शौकीन इच्छाओं को पूरा करने के लिए एचडीएफसी बैंक को लूट लिया। इन युवकों के शौक में घोड़ा खऱीदना भी शामिल है। ये शातिर अपराधी अमृतसर के जंडियाला गुरु इलाके के एक बैंक में घुसे और करीब 3 लाख 96 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया, फिर चुपचाप फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने गहरी छानबीन के बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह वारदात 20 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब 2 युवक बैंक में दाखिल हुए और हथियार के बल पर लूटपाट की। पुलिस ने अपनी जांच में इन आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नकद, एक 32 बोर पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, एक कार और 2 मोबाइल फोन बरामद किए।
अद्भुत बात यह है कि इन शातिर युवकों ने अपनी लूट के पैसों से अपने शौक को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने एक घोड़ा खरीदा, जिसकी कीमत थी 1 लाख 15 हजार रुपये। अब यह सवाल उठता है कि एक घोड़ा खरीदने के लिए बैंक लूटने की जरूरत क्यों पड़ी? लूट के बाद, उन दोनों ने बाकी पैसों से अपनी छोटी-मोटी ख्वाहिशें पूरी की और फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।