logo

देश में लगा सबसे लंबा जाम, 350 किमी तक रेंग रही गाड़ियां

दाम.jpg

द फॉलोअप डेस्क

प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब और भी उमड़ता जा रहा है। इस बार महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम बन गई है। जबलपुर से प्रयागराज तक के रूट पर महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ रहा है।
नेशनल हाईवे-30 पर लाखों वाहन फंसे हुए हैं और रेंगते-रेंगते महाकुंभ पहुंच रहे हैं। सामान्य रूप से जबलपुर से प्रयागराज पहुंचने में 5 से 6 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब यह समय बढ़कर 24 घंटे से अधिक हो गया है। सबसे ज्यादा जाम की स्थिति रीवा के पास देखी जा रही है।
भऱत सिंह राजपूत, जो सपरिवार कुंभ स्नान करने के लिए जबलपुर से रवाना हुए थे, उन्होंने बताया कि वे शनिवार सुबह 8 बजे जबलपुर से निकले और रविवार सुबह 8-9 बजे के करीब प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा, "एनएच-30 पर भारी ट्रैफिक के बीच जबलपुर से रीवा पहुंचे, जहां महाजाम था। चाकघाट में जाम से किसी तरह निकलने के बाद भी गाड़ियां रेंगती रही। रीवा के बाद प्रयागराज पहुंचने में लोगों को 2 घंटे की बजाय 10-12 घंटे लग रहे हैं। यह शायद इतिहास का सबसे लंबा जाम है।"
नेशनल हाईवे-30 पर महाकुंभ में जाने वाली भीड़ का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि जबलपुर से लेकर प्रयागराज तक के सभी होटल, मैरिज लॉन और ढाबे हाउसफुल हैं। जबलपुर के अनिल सिंह ने बताया कि प्रयागराज से लौटते वक्त उन्हें चाकघाट में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, "सभी होटल हाउसफुल हैं और जिन रूम्स का किराया 2 हजार रुपये था, वह 10 हजार रुपये तक हो गया है।"
प्रयागराज महाकुंभ ने हर मामले में रिकॉर्ड बनाए हैं, वहीं अब ट्रैफिक जाम के मामले में भी नया रिकॉर्ड बन रहा है। जबलपुर से प्रयागराज तक 350 किमी के रूट पर यह जाम इतिहास का सबसे लंबा जाम कहा जा सकता है, क्योंकि इससे पहले इस रूट पर ऐसा ट्रैफिक कभी नहीं देखा गया। यह स्थिति केवल जबलपुर रूट तक सीमित नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज को जोड़ने वाले हर रूट पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है। यह जाम उन लाखों श्रद्धालुओं के कारण हो रहा है, जो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक जैसे दक्षिणी राज्यों से प्रयागराज पहुंचने के लिए यात्रा कर रहे हैं।
इस स्थिति से निपटने के लिए जबलपुर पुलिस और जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गए हैं। जबलपुर पुलिस ने लोगों को टोल नाकों के पास रोकना शुरू कर दिया है। रविवार सुबह तक यह जाम कटनी से बढ़कर सिहोरा तक पहुंच गया था। जबलपुर कलेक्टर और एसपी ने स्थिति का जायजा लेने के बाद सिहोरा टोल नाके पर प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोकने का निर्णय लिया।
इसके अलावा भोपाल की ओर से आने वाले और कटनी के रास्ते प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को शहपुरा-सहजपुर टोल नाके पर भी रोकने का काम किया जा रहा है। पुलिस की तरफ से लोगों को समझाया जा रहा है कि वे जाम से परेशान होने की बजाय रुक जाएं और सड़क को खाली कर दें।
इस बीच, कुंभ के महाजाम के बारे में सभी प्रमुख जिलों को अलर्ट किया गया है और रीवा, सतना, मैहर, जबलपुर तक की पुलिस को हाईवे पर तैनात किया गया है। यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर खाने-पीने और पानी की व्यवस्था की जा रही है। सम्भवत: महाकुंभ के ट्रैफिक जाम से राहत मिलने में कुछ समय लगेगा, लेकिन प्रशासन की ओर से कोशिशें लगातार जारी हैं।

Tags - Mahakumbhmahakumbhnewspryaagraajlatestnewsjablpur