logo

31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को आम बजट पेश करेगी मोदी सरकार

cabinet_delhi.jpg

द फॉलोअप डेस्क
31 जनवरी से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र शुरू होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्र का आगाज 31 जनवरी से शुरू होगा वहीं 9 फरवरी को सत्र का समापन हो जायेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू हो रहे बजट सत्र में किसी विधायी बदलाव की उम्मीद नहीं है। कहा जा रहा है कि महिला किसानों को मिलने वाली डायरेक्ट ट्रांसफर की राशि को 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये किया जा सकता है। योजना की घोषणा 1 फरवरी को संभव है। 

महिलाओं मतदाताओं को लुभाने की कोशिश होगी
बताया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनावों में बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए डायरेक्ट ट्रांसफर की स्कीम 21 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की महिलाओं के लिए लाने की प्लानिंग कर रही है। गौरतलब है कि महिला मतदाताओं ने पिछले कुछ चुनावों में बीजेपी को बहुत लाभ पहुंचाया है। 


1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश कर सकती हैं अंतरिम बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी जिसमें महिला सशक्तिकरण फोकस में रहेगा। अंतरिम बजट में बुनियादी ढांचा और रोजगार बढ़ाने संबंधी प्लान भी पेश किया जा सकता है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\