डेस्क:
कश्मीरी पंडितो के नरसंहार के आरोपी बिट्टा कराटे उर्फ़ फारूक अहमद दार ने अपने ऊपर लगे हत्या के आरोपों को एक टीवी शो में कबूल किया था। जिसे आधार बनाकर सतीश टिक्कू की फैमिली कोर्ट पहुंची है। आज श्रीनगर कोर्ट को वीडियो सबूत सौंपा जायेगा। वीडियो में बिट्टा को कहते हुए देखा जा सकता है कि सतीश टिक्कू पहला कश्मीरी पंडित था,जिसे सबसे पहले मैंने मारा था। सतीश टिक्कू के परिवार ने अधिवक्ता उत्सव बैंस के जरिये कोर्ट में याचिका दायर की है।
90 के दशक में बिट्टा ने की थी 20 हत्याए
साल 1990 से घाटी में फैले दहशत का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले बिट्टा कराटे ने इंटरव्यू में 20 से ज्यादा हत्याए कबूल की थी। 1991 में दिए टीवी इंटरव्यू में बिट्टा ने कहा था कि उसने घाटी में ज्यादातर कश्मीरी पंडितो की हत्याए की थी ,लेकिन उस दौरान कुछ मुसलमानो को भी मारा था ।
सतीश टिक्कू के हत्या के जिक्र से परिवार पहुँचा कोर्ट
कश्मीरी पंडितो के हत्या के आरोपी बिट्टा कराटे ने सतीश टिक्कू की हत्या की बात बताते हुए इंटरव्यू में कहा था कि उसे ऐसा करने का आदेश ऊपर से था। उसके हाथो मरने वाला पहला शख्स सतीश टिक्कू ही था। जो शायद संघ से भी जुड़ा था। मुझे उसे मरने के लिए कहा गया था ,ऐसे में उसका मरना तय था।