logo

J&K : टार्गेट किलिंग्स से कश्मीर में दहशत, किसी तरह जम्मू पहुंचना चाहते हैं पंडित

WhatsApp_Image_2022-06-03_at_3_57_30_AM.jpeg

कश्मीर:
कश्मीर में आतंकियों ने गैर-कश्मीरियों का रहना मुश्किल कर दिया है। हालत ऐसी हो गई है कि अब कश्मीरी पंडित अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। ​​​​​​इन टार्गेट किलिंग्स के बाद लोगों में दहशत है और वे घाटी के बजाय जम्मू में रहना चाहते हैं। 


गुरूवार को दो जगह आतंकी हंमला
गुरुवार को एक बार फिर आतंकियों ने गैर-कश्मीरियों को अपना निशाना बनाया। गुरूवार को 2 जगह आतंकियों द्वारा हमला किया गया। पहला हमला सुबह कुलगाम में हुआ। जहां राजस्थान निवासी 25 वर्षीय बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई। बता दें कि मंगलवार को भी हिंदू टीचर रजनीबाला की हत्या आतंकियों द्वारा की गई थी। इस घटना के बाद कश्मीरी पंडित में डर का महौल और भारी मात्रा में कश्मीरी पंडित कश्मीर से पलायन कर रहें है।


 श्रीनगर सुरक्षित जगह नहीं :कश्मीरी कर्मचारी
हालत बुरी तरह बिगड़ चुकी है। कश्मीरी पंडित खुद को काश्मीर में सुरक्षित नहीं पा रहे है। भयाक्रांत पंडित अपना सामान लेकर जम्मू के बनिहाल जाने की कोशिश में जुट गए हैं। जम्मू-कश्मीर में PM पैकेज के तहत कर्मचारी अमित कौल ने बताया आज 4 लोगों की हत्या हुई है।  इसके चलते 30-40 परिवार शहर छोड़कर जा चुके हैं। सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है, श्रीनगर में कोई भी सुरक्षित जगह नहीं है। एक कर्मचारी ने बताया, ‘सरकार ने हमें जिला मुख्यालयों पर पोस्टिंग दी है, लेकिन यह काफी नहीं है। दूध-किराना के लिए बाजार जाना होता है। बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे? पुलिस हर जगह तो सुरक्षा नहीं दे सकती। इसलिए यही विकल्प है कि किसी तरह जम्मू पहुंच जाएं। बाकी बातें बाद में सोचेंगे।’


इस मुद्दे पर आज बैठक करेंगे गृह मंत्री 
इसी मुद्दे पर आज गृह मंत्री अमित शाह NSA अजित डोभाल के साथ बैठक करेंगे। इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, DGP दिलबाग सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह और SSB के प्रमुख भी शामिल होंगे। गुरुवार को भी शाह ने डोभाल के साथ बैठक की थी। कश्मीर में इस साल 20 नागरिकों की हत्या हो चुकी है। इनमें से 9 हत्याएं पिछले 22 दिन में हुईं, जिसमें 5 हिंदू और 3 सुरक्षाबलों के जवान थे। ये जवान छुट्टी पर घर आए थे। आतंकियों ने एक टीवी एक्टर की भी हत्या कर दी थी। ​​​​​​