logo

शपथ ग्रहण से पहले NCP अजित पवार गुट में तनातनी, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल मंत्री पद के लिए अड़े 

AJIT09.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

आज शाम 7.15 मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह होना है। लेकिन इससे पहले एनडीए के सहयोगी दल एनसीपी अजित पवार गुट में मंत्री पद को लेकर तनातनी हो गयी है। गुट में शामिल दो सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल में तनातनी हो गयी है। दोनों ही मंत्री पद चाहते हैं। खबर लिखे जाने तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस कारण एनसीपी अजिट पवार गुट से मंत्री का नाम तय नहीं किया गया है। दूसरे शब्दों में गुट से किसी के शपथ लेने की संभावना फिलहाल नहीं है।   


कैबिनेट में शामिल होंगे कई नये चेहरे 
आज शाम पीएम मोदी के साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे। हालांकि खबर लिखे जाने तक इन मंत्रियों का पोर्टफोलियो तय नहीं किया जा सका है। फिर भी मिल रही खबरों के अनुसार ऐसे नामों की लिस्ट तैयार हो चुकी है, जो पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इसमें कई नाम ऐसे हैं, जिनकी आज से पहले कोई चर्चा नहीं हो रही थी। इस मायने में मोदी ने इस बार भी चौंकाया है। ये नये नाम और चेहरे बीजेपी और एनडीए में शामिल दूसरे दलों से भी हैं। आज सुबह इन संभावित मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक टी बैठक भी हो चुकी है। 


इन नामों की भी संभावना 
मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों की लिस्ट में जिन नामों की चर्चा हो रही है, उसमें हर्ष मल्होत्रा का नाम भी शामिल है। हर्ष मल्होत्रा पीएम मोदी के आवास पर आज हुई टी बैठक में शामिल हो चुके हैं। हर्ष के अलावा शिवराज सिंह चौहान, मनोहरलाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी मोदी सरकार के नए मंत्री हो सकते हैं। इसी तरह एनडीए में शामिल दलों के नजरिये से देखें तो चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, सोमनाथ ठाकुर, जयंत चौधरी, सर्वानंद सोनोवाल, बंडी संजय, वीएल शर्मा, रक्षा खडसे के नाम लिये जा सकते हैं। टीडीपी के कोटे से दो मंत्री बनाए जाने की खबर है। इसमें राम मोहन नायडू और चंद्रशेकर पेम्मासानी का नाम शामिल है। जदयू से ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री और रामनाथ ठाकुर को राज्य मंत्री बनाये जाने की खबर है।  


 

Tags - NCPAJIT PWARSunil TatkarePraful Patel