logo

टाटा स्टील करेगा 800 कर्मियों की छंटनी, कंपनी ने इसलिए उठाया ये कड़ा कदम...

tata.jpeg

जमशेदपुर 

टाटा स्टील 800 कर्मचारियों की छंटनी करेगा। कंपनी यह छंटनी अपने नीदरलैंड के आईजेमुदेन कारखाने में करेगी। कंपनी के मैनेजमेंट की ओऱ से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। कंपनी ने कहा है कि वो बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने और यहां होने वाले लगातार घाटे को कम करने की दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत ये कदम उठाया गया है। साथ ही नीदरलैंड सरकार कंपनी पर प्रदूषण कम करने के लिए दबाव बना रही है।

क्यों उठाया कंपनी ने ये कदम 

बता दें कि टाट स्टील के इस कारखाने को नीदरलेंड के कुल कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन के सात प्रतिशत हिस्से के लिए जिम्मेदार बताया गया है। कंपनी ने कहा है कि प्रदूषण कम के लिए प्रबंधन इस क्षेत्र में जल्द ही एक बड़ा निवेश करने वाला है। कंपनी ने प्रेस को दिये बयान में कहा है कि एक स्वच्छ कंपनी के लिए जरूरी निवेश और कड़े फैसले लिये जाने का वक्त आ गया है। इसी के तहत कंपनी को 800 कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय लेना पड़ा है। हालांकि समय आने पर कंपनी नई बहालियां भी कर सकती है। 

2030 तक के लिए कंपनी ने बताई योजना 
टाटा स्टील के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी 2030 तक लौह अयस्क और कोयले पर आधारित मेटल उत्पाद को स्क्रैप और हाइड्रोजन पर चलने वाले ओवन से बदलने के प्लान पर काम कर रही है। इसके लिए टाटा स्टील ने यूनानी सरकार के साथ एक समझौता किया है। इस ईकाई में भी कंपनी भारी निवेश करने वाली है। फिलहाल कंपनी नीदरलैंड में प्रदूषण का स्तर घटाने के लिए ग्रीन टेक्नोलॉजी को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।