logo

ओलावृष्टि से नष्ट हुए फसल का मुआवजा देगी झारखंड सरकार: शिल्पी नेहा तिर्की 

नहउ.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

झारखंड में मूसलधार बारिश और ओलावृष्टि के बाद किसानों को हुए फसल नुकसान का आकलन शुरू हो गया है। कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने फसल नुकसान के मुआवजे के भुगतान को लेकर राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी से वार्ता की है।
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के निर्देश पर मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच प्रखंडों के अधिकारियों ने फसल नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। मंत्री ने अधिकारियों को फसल नुकसान का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। इसके बाद, प्रखंड और अंचल के पदाधिकारियों को तीन दिनों के अंदर जिला मुख्यालय में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश और ओलावृष्टि में किसानों ने खेतों में फसल को भारी नुकसान होने की लगातार शिकायत की है।
रिपोर्ट के आधार पर किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा राशि जल्द से जल्द भुगतान करने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया है। आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आश्वस्त किया है कि सरकार किसानों को मुआवजा देने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाएगी।

Tags - JHARKHANDJHARKHANDNEWSJHARKHANDPOSTFARMERSHILPINEHATRIKY