logo

22 मार्च को सचिवालय और संलग्न कार्यालय खुले रहेंगे

PROJECT_BHAWAN1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

शनिवार को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के होने के कारण राज्य सरकार ने 22 मार्च को सचिवालय के सभी विभागों एवं संगल्न कार्यालयों  के अलावा उन सभी कार्यालयों को खुले रखने का आदेश दिया है जहां शनिवार को छुट्टी रहती है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा इस संबंध में 21 मार्च को आदेश जारी कर दिया गया। मालूम हो कि 17 मार्च को विधानसभा में छुट्टी घोषित कर दी गयी थी। जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 मार्च को सदन की कार्यवाही सुनिश्चित थी। इसके बदले 22 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही होगी।

Tags - jkarkhand secretriate open 22 march