logo

सलमान खान के शूटिंग सेट पर घुसा संदिग्ध, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी 

SALMANKHAN3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुंबई के जोन-5 में एक संदिग्ध बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के शूटिंग स्थल में घुस गया और उसने कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध को तुरंत पकड़ लिया और पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। मिड डे के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि, संदिग्ध उस सेट तक पहुंचने में कामयाब हो गया जहां सलमान खान को शूटिंग करनी थी।

मुंबई पुलिस ने बताया कि सलमान खान दादर वेस्ट में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एक फैन शूटिंग देखना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। गुस्से में उस शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया, जिसके बाद गार्ड्स ने पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शख्स मुंबई का रहने वाला है। 

बता दें कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं। विजयादशमी की शाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया था। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे ने ली थी। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिलती आई है। सलमान खान के घर पर गोलियां तक चलाई गई हैं।

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सलमान खान को बाबा सिद्दीकी का करीबी माना जाता है। उनकी हत्या के बाद से ही सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। 1998 के काले हिरण मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान से खफा है। इसी वजह से वह सलमान खान को मारना चाहता है। एक टीवी इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई कहा था कि अगर सलमान खान माफी मांग लें तो मैं कुछ नहीं करूंगा। इसी साल सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी हो चुकी है।


 

Tags - National News National Hindi News National Latest News Salman Khan Lawrence Bishnoi