logo

विशेष विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेगा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे नड्डा

sushil_modi.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के पार्थिव शरीर के आज दिल्ली से पटना लाया जाएगा। दोपहर 12 बजे को विशेष विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेगा। पार्थिव शरीर को राजेंद्र नगर में उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा बीजेपी कार्यालय, विधान परिषद होते हुए गुलबी घाट पहुंचेगी। बता दें कि सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे।


गले में कैंसर से जूझ रहे थे
गौरतलब है कि सुशील मोदी का निधन सोमवार (13 मई) को निधन हो गया। उन्होंने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। सुशील मोदी ने खुद को कैंसर होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दिया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया था उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी पार्टी और पीएम को दे दी है। साथ ही कहा था कि मैने पीएम से कह दिया है कि मैं लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा। 

Tags - Sushil ModJP NaddaBihar news