द फॉलोअप डेस्क
मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान NEET में हुई गड़बड़ी पर बोल रहे थे। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया और उनके इस्तीफे की मांग की। विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि नीट परीक्षा मामले में कई छात्रों की मौत हुई है। इसपर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है। पेपर लीक के साफ सबूत नहीं हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट का जो भी निर्देश होगा हम उसे मानेंगे।
पैसे के बल पर परीक्षा का सौदा संभव, राहुल गांधी ने कहा
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के पास पेपर लीक का रिकॉर्ड है। वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश नीट मामले को लेकर चिंतित है। परीक्षा व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी हुई है। लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में है। पैसे के बल पर परीक्षा का सौदा संभव है।