द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को संपन्न हो गया। अब शनिवार को इसके नतीजे आएंगे, जिसकी काउंटिंग 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। हालांकि, चुनाव के नतीजे सामने आने से पहले ही महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई है। यहां एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) दोनों के ही बीच कड़ी टक्कर है। इस स्थिति में दोनों ही गुट सरकार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।
होटल और हेलीकॉप्टर हो रहे बुक
बता दें कि रिजल्ट के पहले आ रहे एग्जिट पोल से महायुति गठबंधन उत्साहित है। इस गठबंधन में BJP, शिवसेना और अजित पवार की अगुआई वाली NCP शामिल हैं। वोटिंग के बाद सामने आ रहे एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने का कयास लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद गठबंधन कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं। इसे लेकर हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, गठबंधन के बड़े नेताओं ने विधायकों को सलाह दी है कि वो उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बहकावे में आने से बचें। साथ ही एहतियातन हेलीकॉप्टर और होटल बुक कर लिए गए हैं।बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों पर रहेगी नजर
वहीं, इस चुनाव में महाराष्ट्र के दोनों गठबंधनों की नजर निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों पर रहेगी। इसमें अपनी संख्या बल को बढ़ाने के लिए महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दलों- BJP, शिवसेना और अजित पवार की अगुआई वाली NCP ने निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों से संपर्क किया है। इसके पीछे का कारण है कि अगर गठबंधन साधारण बहुमत के लिए आवश्यक 145 सीटें हासिल कर पाने में असफल रही, तो इनके साथ से वे अपनी संख्या बढ़ा सकते हैं।BJP ने कहा निर्दलीयों को साथ लेकर चलेंगे
सरकार बनाने पर महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि मुझे लगता है कि हम बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएंगे। हमारे पास अभी 105 विधायक हैं। इस बार हम और सीटें जीतेंगे। चुनाव में एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम तीनों मिलकर बहुमत से भी ज्यादा सीटें हासिल करेंगे। इस दौरान बावनकुले ने कहा कि अगर निर्दलीयों की जरूरत नहीं भी पड़ती है, तो भी BJP उन्हें साथ लेकर चलेगी।