द फॉलोअप डेस्क
झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में आज भगदड़ मच गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कुंभ मेला स्पेशल में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्पेशल ट्रेन शाम 8.10 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होनी थी। 8.15 बजे ट्रेन बदले प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची और भगदड़ मच गई।
इस दौरान यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ में दिखे। इसमें कई यात्री गिर गए और ट्रेन के नीचे आने से बचे। इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी नदारद दिखी। यहां बड़ी चूक से कई यात्रियों की जान जा सकती थी। लेकिन इतनी भगदड़ के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ ये सबसे बड़ी राहत की बात रही। आगे खबर अपडेट की जा रही है।