logo

स्कूल में खेलते-खेलते 7 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, मौत; सदमे में पिता सहित परिवार

DEATH_CHILD.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां एक 7 साल की मासूम बच्ची को स्कूल में खेलते-खेलते दिल का दौरा पड़ गया, इससे उसकी मौत हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव के स्कूल में गुरुवार को हुई। बताया जा रहा है कि मृत बच्ची कक्षा एक में पढ़ती थी। मृतका की पहचान बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौली गांव निवासी संदीप की बेटी अपेक्षा के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है। डॉक्टरों ने प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।नानी घर में रहती थी बच्ची
बता दें कि मृतका अपनी मां श्वेता के साथ अपने नाना घर में रहती थी। पिछले दो सालों से अपेक्षा अपने नाना सुभाष के पास रहकर गांव के ही योगीनाथ विद्यापीठ पब्लिक स्कूल में पढ़ रही थी। वहीं, उसकी मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इकलौती बेटी को खो देने से उसके पिता भी सदमे में चल गये हैं।   

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपेक्षा स्कूल में अपने साथी बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी अचानक उसके सीने में दर्द उठा और वह वहीं गिर गई। घटना की जानकारी होते ही बच्ची का मामा स्कूल पहुंचा और शिक्षकों के साथ अपेक्षा को लेकर बड़ौत के एक अस्पताल में ले गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।पति से विवाद के बाद मायके में रह रही थी बच्ची की मां
वहीं, इस हादसे के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृत अपेक्षा के नाना और मां स्कूल पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची को इलाज के लिए बड़ौत ले जाया जा चुका था। इस मामले में जानकारी मिली है कि मृतका अपेक्षा की मां श्वेता और पिता संदीप के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके कारण पिछले 2 सालों से अपेक्षा मां के साथ अपने नाना के पास रहती थी। मृतका के पिता संदीप यूपी पुलिस में जवान हैं। 

पिता को लगा गहरा सदमा
बेटी की मौत की सूचना मिलते ही पिता संदीप को गहरा सदमा लग गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही वह न तो किसी का फोन रिसीव कर रहे हैं, न ही गांव आ रहे हैं। बताया गया कि पुलिस ने फोन कर संदीप को पोस्टमॉर्टम हाउस आने को कहा, इस पर उसने सही से जवाब भी नहीं दिया। हालांकि कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने कहा है कि बच्ची के पिता से संपर्क किया जा रहा है।

Tags - Heart Attack 7 yr old Girl Died UP News Bagpat State News Latest News