logo

श्रीनगर : जनवरी से अब तक सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में मार गिराए 45 आतंकवादी, IGP ने दी जानकारी

JAMMUY.jpg

श्रीनगर: 

कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस साल जनवरी से लेकर अब तक घाटी में कुल 45 आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि हाल ही में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान केंद्रित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को अनंतनाग जिले में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया। ये आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी है। 

अनंतनाग में मारा गया लश्कर का आतंकी
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी अनंतनाग में मार गिराया गया। इस बीच विजय कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि एक स्थानीय और एक पाकिस्तानी सहित 2 आतंकवादी कुलगाम जिले में छिपे हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की है। आतंकियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि हमने जनवरी से अब तक 45 आतंकी मार गिराए हैं। 

सुरक्षाबल अनंतनाग में तलाशी अभियान चला रहे हैं
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग में मार गिराया गया लश्कर के आतंकी की पहचान निसार डार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा कारणों से अनंतनाग जिले के कुछ इलाकों में इंटरनेट बाधित की गई है। पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के शिरमा इलाके में शनिवार की सुबह मुठभेड़ की शुरुआत हुई थी। ऑपरेशन जारी है।