द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा पर मंगलवार शाम हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। इन पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम था।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम किलाम-बरगुम गांव के जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी। तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों नक्सली मारे गए। घटनस्थल से एक AK-47 राइफल, अन्य हथियार और विस्फोटक मिले हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान 8 लाख के इनामी हलधर और 5 लाख के इनामी रामे के रूप में हुई है। हलधर माओवादी संगठन के पूर्वी बस्तर डिवीजन का कमांडर था और रामे एरिया कमेटी में सक्रिया था। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि आसपास और नक्सली छिपे हो सकते हैं।