logo

SBI उपभोक्ता ध्यान दें! इस वजह से UPI सर्विस में आ रही है दिक्कत, बैंक ने दिया जरूरी अपडेट

a242.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ताओं को यूपीआई एकाउंट के जरिए बैलेंस चेक करने और ट्रांजेक्शन में समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। फोन पे, गूगल पे या पेटीएम पर उपभोक्ता कई सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहे। त्योहारी सीजन में यह समस्या दिक्कत पैदा करने वाली है।

शनिवार शाम से ही उपभोक्ताओं द्वारा सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी समस्या जाहिर की जा रही है। इस बीच एसबीआई ने रुकावटों पर खेद जताते हुए एक अहम जानकारी साझा की है।

बैंक में चल रहा टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम
एसबीआई द्वारा जारी आधिकारिक नोट में बताया गया है कि बैंक में टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम चल रहा है जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को यूपीआई सेवाओं में रुकावटों का सामना करना पड़ा रहा है। एसबीआई ने कहा कि उपभोक्ताओं को यूपीआई सर्विस में आ रही मुश्किलों पर हमें खेद है। एसबीआई ने भरोसा दिया है कि तत्काल यह समस्या दूर कर ली जाएगी।