logo

55 लाख रुपये की खातिर बेटे ने मां को मार डाला, बोरे में भरकर टीले में फेंका शव; ऐसे हुआ खुलासा

fatherpur.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तरप्रदेश के फतेहरपुर में बीमा के पैसों के खातिर एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मां के 55 लाख रुपये की खातिर बेटे ने उसे मार डाला। इसके बाद शव को बोरी में भरके यामुना नदी के किनारे टीले पर फेंक दिया। मृतका का नाम प्रभा देवी (50) है। ग्रामीणों के खोजबीन के बाद शव को बरामद किया है। इधर,पत्नी को घर में नहीं होने और बेटे से संतोषजनक जवाब मिलने पर महिला के पति रोशन सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी बेटा घर से फरार हो गया। पुलिस जांच में जुटी है। 


बीमा में नॉमिनी के तौर पर था बेटे का नाम
घटना को लेकर मृतका के पति रोशन सिंह का कहना है कि बेटे ने मेरा और मेरी पत्नी का 50-50 लाख का बीमा कराया है। इसी पैसे के लिए उसने मां की गला घोटकर हत्या कर दी। मां की बीमा पॉलिसी की कागज उसके पास ही थी। इतना ही बीमा में नॉमिनी के तौर पर उसका ही नाम है। इससे पहले भी उसने कई वारदात को अंजाम दिया है। एक बार अपने चाचा के घर से जोवरात लेकर भाग गया था। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पति रोशन की तहरीर पर बेटे हिमांशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फरार हिमांशु की तलाश है।


हनुमान मंदिर के दर्शन कर आया पति तो नहीं दिखी पत्नी
बताया जा रहा है कि धाता थाना क्षेत्र के छोटी अढौली गांव के रहने वाले रोशन सिंह सोमवार की शाम चित्रकूट जिले के राजापुर स्थित हनुमान मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दोपहर को घर लौटे तो पत्नी नहीं थी। बेटे से पूछा तो उसने कहा कि मां नानी के घर गई है। जिसके बाद रात को उसने पत्नी का चप्पल घर में ही देखा। जिसके बाद उन्हें अनहोनी की शंका हुई। तुरंत घर से निकलकर मृतका के पति ने लोगों से पूछा तो पता चला कि सोमवार की रात टैक्टर में बोरी रखकर उसका बेटा कहीं जा रहा था। पूछने पर स्पष्ट तरीके से कुछ बता भी नहीं रहा था। जिसके बाद रोशन अपने चचेरे भाई के साथ यमुना नदी के ऐरई घाट के किनारे पहुंचा तो देखा बोरी के अंदर एक शव भरा हुआ है। उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब बोरी खोला तो उसमें प्रभा की लाश मिली।  

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86