logo

दिल्ली : मां भारती के सपूत वेबसाइट हुआ लॉन्च, शहीद और घायल जवानों के परिजनों को मिलेगी मदद

maa_bharat.jpg

दिल्ली:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित नेशनल मेमोरियल कॉम्प्लेक्स (National Memorial Complex) में मां भारती के सपूत वेबसाइट (Maa Bharati Ke Sapoot) को लॉन्च किया। रक्षा मंत्री ने इस वेबसाइट लॉन्चिंग कॉन्प्लेक्स में हुई एक समारोह के दौरान की। इस वेबसाइट के जरिये देश का कोई भी आम नागरिक शहीद सैनिकों या युद्ध या अन्य सैन्य अभियानों के दौरान घायल जवानों की मदद कर पाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वेबसाइट को जनता को समर्पित करेंगे। इसके जरिये लोग सशस्त्र बलों (Armed Forces) के घायल जवानों की मदद के लिए बने कल्याण कोष (Battle Casualties Welfare Fund) में सहायता राशि दे पाएंगे। वहीं इस वेबसाइट देश के उन नागरिकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएंगी जो जंग के दौरान शहीद या घायल हुए थे।


रक्षा मंत्री ने संबोधन में सुनाई 1962 की कहानी
समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा 1962 के जंग में राष्ट्र के आवाहन पर देश की जनता ने दिल खोलकर दान दिया था,ताकि हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतों को पूरा किया जा सके। हमारी माताओं बहनों ने अपने गहने और लोगों ने अपने जीवन भर की पूंजी हमारी सेनाओं को दान कर दिया था।

अमिताभ बच्चन है वेबसाइट का ब्रांड एंबेसडर
11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के 80वां जन्मदिन पर उन्हें इस वेबसाइट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। वेबसाइट के तहत एक हजार से ज्यादा घायल जवानों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। समारोह के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख, परमवीर चक्र पदक विजेता, एसबीआई समेत कई बैंकों के चेयरमैन, खेलकूद जगत के कई सैन्य अफसर भी मौजूद रहें।