logo

पलामू में शादी की तैयारी के बीच मच गया कोहराम, करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

CURRENT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के खरगरा गांव से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर एक पिता और उसके बेटे की जलकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बाइक से डीजल लाने जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, 45 वर्षीय बिंदु मेहता और उनका 12 साल का बेटा विपिन मेहता बाइक से जेनरेटर के लिए डीजल लेने निकले थे। तभी रास्ते में उनकी बाइक सड़क पर गिरे 11,000 वोल्ट के बिजली तार से टकरा गई। करंट लगने से दोनों बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को बिंदु मेहता की भतीजी की शादी थी। वे शादी की तैयारियों के सिलसिले में डीजल लेने निकले थे, लेकिन यह हादसा हो गया। इस दुखद घटना से पूरा गांव सदमे में है और शादी का माहौल मातम में बदल गया। सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Palamu News Palamu Latest News Father-Son Death