द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मरने वालों की पहचान सुशील बोदरा और शिबू बारी के रूप में की गई है। घायल महिला को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुशील बोदरा बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। वहीं, दूसरी ओर से शिबू बारी अपनी पत्नी के साथ बाइक पर आ रहा था। दोनों की बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिबू बारी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सुंदरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव जल्द ही उन्हें सौंपा जाएगा। सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बताया, “हादसा आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ। दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। घायल महिला का इलाज चल रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”