logo

दिल्ली : राहुल गांधी ने NDA सरकार पर किया तंज, कहा- इसका मतलब 'नो डेटा अवेलबल'

Rahul_gandhi.jpg

डेस्क:
कांग्रेस नेता(Congress leader)  और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul gandhi) ने NDA सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने NDA का मतलब 'नो डेटा अवेलबल' करार दिया है। राहुल ने एनडीए सरकार की ओर से कथित तौर पर डेटा उपलब्ध न कराने पर तंज करते ट्वीट में लिखा, "ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा है। कृषि कानून का विरोध करने वाला कोई किसान नहीं मरा है। कोविड(Covid) के दौरान पैदल चलता हुई कोई प्रवासी मजदूर नहीं मरा है. मॉब लिचिंग में कोई नहीं मरा है। किसी पत्रकार को गिरफ्तार नहीं किया गया है."

 

 

ट्वीट में शामिल किया ग्राफिक एनिमेशन, कहा - "सब गायब सी" 
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि NDA सरकार के पास कोई डाटा, कोई जवाब उपलब्ध नहीं है। उन्होंने ‘सब चंगा सी’ का तंज करते हुए एक ग्राफिक एनिमेशन भी ट्वीट किया। जिसमे सब चंगा सी को काटकर, सब गायब सी लिखा है।