डेस्क:
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि बीजेपी सरकार में गैस सिलेंडर (Gas cylinder) के दाम 157% बढ़े गये हैं। राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री ने कहा- 133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में एलपीजी कीमतें 157% बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, गब्बर टैक्स की लूट और बेरोज़गारी की सुनामी आयी. असल में जनता PM से कह रही है- आपकी बनायी इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ.”
प्रधानमंत्री ने कहा- 133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 9, 2022
भाजपा राज में, LPG कीमतें 157% बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, Gabbar Tax की लूट और बेरोज़गारी की Tsunami आयी।
असल में जनता PM से कह रही है- आपकी बनायी इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ।
बढ़ती महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर साध रहे निशाना
देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर राहुल गाँधी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इसके पहले 6 जुलाई को डालर के मुकाबले भारतीय रुपये के गिरने को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था। उस पोस्ट में आंकड़ों से साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा था। पोस्टर में लिखा था, "रुपया उसी देश का गिरता है। जहां सरकार भ्रष्ट होती हो। अगले कॉलम में लिखा था, " 2014 हेडलाइन महंगाई पर बनती थी, लेकिन आज महंगाई पर चर्चा ही नहीं होती। तीसरे कालम में लिखा था "हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार सृजित करना था" इसके बाद प्रहार कॉलम में इनके जवाब दिये गये थे। दो दिन पहले ही राहुल गांधी ने 2014 के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने एक पोस्टर शेयर कर लिखा था कि हेडलाइन मैनेज की जा रही है जबकि इकोनॉमी मिसमैनेज हो रही है।