logo

रद्द होनी चाहिये राहुल गांधी की नागरिकता, BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी अर्जी लेकर पहुंचे हाईकोर्ट 

RAHUL20.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली HC में याचिका लगाई है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को रद्द करने की मांग है। मिली खबर के मुताबिक याचिका पर अगले  सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। बता दें कि स्वामी हमेशा पीएम मोदी और राहुल गांधी को अलग-अलग मुद्दो पर घेरते रहे हैं। बता दें कि स्वामी ने पिछले सप्ताह ही आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है। अब उन्होंने अदालत का रुख किया है और मांग की है कि वह केंद्र सरकार को इस मामले में ऐक्शन लेने को कहे। इसके अलावा कोर्ट से मांग की है कि वह केंद्र सरकार से मेरी शिकायत पर स्टेटस रिपोर्ट मांगे। 

इससे पहले अगस्त 2019 में सुब्रमण्यन स्वामी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और वहां का पासपोर्ट रखते हैं। उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 9 का उद्धरण देते हुए कहा था कि वह किसी एक देश के ही नागरिक हो सकते हैं। नागरिकता अधिनियम के मुताबिक 1955 का जिक्र करते हुए स्वामी ने कहा था कि उनसे भारत की नागरिकता छीन लेनी चाहिए।


 

Tags - Rahul GandhiCitizenshipSubramanian Swamy

Trending Now