द फॉलोअप डेस्कः
राहुल गांधी आज सेशन कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने दो मामलों में अर्जी लगाई। कोर्ट ने उनके जमानत अर्जी पर सुनवाई की तारीख 13 अप्रैल कर दी है। जबकि सजा रद्द वाले मामले पर 3 मई को अगली सुनवाई होगी। राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी भी सूरत पहुंचीं हैं। इसके अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी सूरत आए हैं। बता दें कि 23 मार्च को मानहानि केस में राहुल गांधी को 2 साल हुई है। हालांकि सजा कि घोषणा के तुरंत बाद उन्हें 30 दिन की जमानत मिल गई थी। 24 मार्च को उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। मालूम हो कि राहुल वायनाड से सांसद थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक के लिए जमानत मिल गई है। सेशन कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। राहुल गांधी आज ही दिल्ली लौट जाएंगे। उन्हें 13 अप्रैल को कोर्ट में हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं है। मोदी सरनेम वाली अपनी 2019 की टिप्पणी को लेकर मानहानि के मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने के लिए सोमवार को सूरत पहुंचे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT