logo

पंजाब : भ्रष्टाचार मामले में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला गिरफ्तार,सीएम ने लिया एक्शन 

1959597-punjab1.jpg

डेस्क :
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला बर्खास्त होने के बाद अब गिरफ्तार कर लिए गए हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर NCB ने विजय सिंगला पर मामला दर्ज़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं। स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद आज सुबह सीएम भगवंत मान ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। 

आम आदमी पार्टी का जन्म ईमानदार सिस्टम के लिए, बोले सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा "आम आदमी पार्टी का जन्म ईमानदार सिस्टम कायम करने के लिए हुआ है...
@ArvindKejriwal जी ने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे कोई अपना हो या बेगाना
स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलते ही तुरंत बर्खास्त किया...साथ ही FIR के आदेश दिए ". 

 

 

 

 

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के शिकायत पर हुई कार्रवाई
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की शिकायत विभाग के ही एक अधिकारी ने सीएम कार्यालय में की थी। शिकायत में मंत्री पर आरोप लगाया था कि वे ठेके पर एक फ़ीसदी कमीशन की मांग कर रहे थे।साथ ही वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीएम कार्यालय की ओर से अधिकारी से सबूत मांगे गए थे और सीएम की ओर से अधिकारी को कार्रवाई का भरोसा दिया गया था। 

अधिकारी के साथ मिलकर मंत्री के खिलाफ जुटाए गए सबूत
सीएम कार्यालय की ओर से अधिकारी के साथ मिलकर मंत्री सिंगला के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत जुटाए गए। बाकायदा मंत्री के खिलाफ कमिशन मांगने के सबूत रिकॉर्डिंग के जरिए जुटाए गए।फिर सबूत से संतुष्ट होकर सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री पर एक्शन लिया।