द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसमें झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी और अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में केंद्र प्रयोजित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। हर साल होने वाली इस बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बनाना है। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन को सबोधित करेंगे। इसके बाद केंद्र सरकार के विभन्न मंत्रालयों के अधिकारी अपनी बात रखेंगे। बैठक शाम को आयोजित की जाएगी। मुख्य सचिव सम्मेलन का मकसद केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाना और योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल है, जो संघिय शासन प्रणाली को मजबूत करने पर जोर देती है।