logo

40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री पहुंचा ग्रीस, ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

greece.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह यूरोपीय देश ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्रिटिस ने उन्हें रिसीव करने पहुंचे। इसके बाद एथेंस के एक होटल के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। बड़ी बात यह है कि 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस के पहुंचा है। इससे पहले इंदिरा गांधी ग्रीस गई थीं। उन्होंने 1983 में ग्रीस का दौरा किया था। ग्रीस दौरे पर जाने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं। बता दें कि दोनों देशों के बीच ट्रेड, टेक्नोलॉजी से लेकर डिफेंस कोऑपरेशन पर चर्चा की जाएगी।


ब्रह्मोस मिसाइल पर हो सकता है डील
जो जानकारी सामने निकलकर आ रही है उसके मुताबिक ग्रीस काफी समय से भारत की ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है। ऐसे में ब्रह्मोस मिसाइस पर डील हो सकती है। ग्रीस में प्रधानमंत्री मोदी 'टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर की पर जाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम को सेरेमोनियल रेसेप्शन दिया जाएगा। वो ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो और प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात करेंगे। साथ ही ग्रीस के प्रधानमंत्री की तरफ से आयोजित बिजनेस लंच में शामिल होंगे। ग्रीस के मशहूर हस्तियों से मिलेंगे। इसके बाद वो भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ 12 भारतीय बिजनेसमैन भी एथेंस पहुंचे हैं। इनकी मुलाकात ग्रीस के बिजनेसमैन से कराई जाएगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N