दिल्लीः
21 जून को पूरे देश में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ट्वीट के माध्ययम से लोगों से इसका हिस्सा बनने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि नेताओं, सीईओ, खिलाड़ियों और कलाकारों सहित कई क्षेत्रों के लोग योग का नियमित अभ्यास किया करते हैं। वे अक्सर इस बारे में बताते भी हैं कि कैसे उन्हें इससे लाभ पहुंचा है।
बीते कुछ वर्षों में योग को दुनियाभर में अद्भुत लोकप्रियता मिली है। नेता, सीईओ, खिलाड़ी और कलाकार सहित कई क्षेत्रों के लोग योग का नियमित अभ्यास किया करते हैं। वे अक्सर इस बारे में बताते भी हैं कि कैसे उन्हें इससे लाभ पहुंचा है। https://t.co/UESTuNPNbW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2022
प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया
इसके साथ प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें योगाभ्यास के विभिन्न लाभों को रेखांकित किया गया है और 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनकी उन टिप्पणियों के अंश भी हैं, जिसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। मोदी ने हिंदी में ट्वीट किया, 'कुछ ही दिनों बाद दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। मेरा आग्रह है कि आप सभी योग दिवस का हिस्सा बनें और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इसके एक नहीं, अनेक लाभ हैं।'
21 जून को मैसुरु योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को मैसुरु में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। बोम्मई ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में उनके साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की।