द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ क्षेत्र में जहां श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं पुलिस ने एक फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रवेश यादव के रूप में हुई है, जो पिछले डेढ़ साल से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
बताया जा रहा है कि प्रवेश यादव राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है। उस पर शराब तस्करी का गंभीर आरोप था और वह 29 जुलाई 2023 को भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र में हुए एक बड़े शराब तस्करी मामले में शामिल था। पुलिस ने उस समय उसके दो साथियों, प्रदीप यादव और राज डोमोलिया, को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रवेश यादव मौका पाकर फरार हो गया था।
रविवार को जब श्रद्धालुओं की भीड़ संगम में स्नान करने पहुंची, तब पुलिस को जानकारी मिली कि फरार आरोपी भी वहां मौजूद है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह गिरफ्तारी महाकुंभ के आयोजन स्थल पर सतर्कता की एक महत्वपूर्ण मिसाल है। इस घटना से यह भी साफ हो गया कि पुलिस प्रशासन कुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह चौकस है और किसी भी अपराधी को कोई भी मौका नहीं दिया जा रहा है।