logo

घरवालों को कहा, इनकम टैक्स अफसर बन गया हूं; पूजा और पार्टी के बाद जब पुलिस ने पहुंची तो...

it_04.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

युवक ने घरवालों से कहा कि वो इनकम टैक्स अफसर बन गया है। इस खुशी में घरवालों ने पूजा-पाठ कराया औऱ जमकर पार्टी भी कर दी। इसमें आस-पड़ोस के लोगों को भी दावत दी गयी। ढाई से तीन सौ लोगों ने पार्टी में जश्न मनाया। लेकिन जल्दी ही पता चल गया कि युवक ने घर वालों से झूठ बोला। पुलिस ने इस फर्जी इनकम अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। हैरत में डालने वाली ये घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की है। मिली खबर के मुताबिक कुछ महीने पहले युवक ने परिवार को बताया कि उसे इनकम अफसर की नौकरी मिल गयी है, जिसके लिए वो तैयारी कर रहा था। परिवार ने इसकी सूचना रिश्तेदारों औऱ पड़ोस के लोगों को भी दी। सभी उसे बधाई देने लगे।  

 

ऐसे खुली पोल 

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के बीच उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड में है। लगभग रोज ही चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। इस बीच 3 अप्रैल की रात को पुलिस ने कल्याणपुर और राववतपुर इलाके में एक कार देखी, जिस पर इनकम अफसर लिखा हुआ था। पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने इसमें सवार युवक रितेश से पूछताछ करना शुरू कर दिया। शुरुआती पूछताछ के बाद ही रितेश ने स्वीकार कर लिया कि वो इनकम अफसर नहीं है। उसने परिवार को खुश करने औऱ लोगों पर रोब डालने के लिए ये स्वांग रचा था। गश्त पर निकली पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। 

 

एसएससी की तैयारी कर रहा था आरोपी 

गिरफ्तार रितेश ने पुलिस को बताया कि वो काफी समय से एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिल रही थी। हार कर उसने नकली अधिकारी बनने का फैसला कर लिया। इसके लिए उसने फर्जी इनकम अफसर बनने का इरादा किया औऱ घरवालों को कहा कि वो प्रतियोगी परीक्षा पास कर इनकम अफसर बन गया है। इसके साथ ही उसने पिता से कार के लिए पैसे भी ले लिये। कहा कि इनकम अफसर का बाइक पर चलना शोभा नहीं देता है। बहरहाल, पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि युवक ने फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर लोगों से ठगी तो नहीं की है। पुलिस रितेश के बैंक खाते को खंगाल रही है।  

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Income Tax OfficerFake Officerarrestingkanpur