logo

मई में झारखंड में चुनावी सभा करेंगे पीएम मोदी, BJP प्रत्याशियों के लिए मागेंगे वोट

modi_photo1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आने वाले हैं। मई के पहले सप्ताह में पीएम चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। हालांकि अबतक कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार नहीं हुई है लेकिन जल्द ही फाइनल हो जाएगा। वहीं पीएम के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता अभी से ही अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। गौरतलब है कि झारखंड में चौथे फेज में मतदान होना है। चौथे चरण में राज्य के 4 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे। 


चाईबासा में पहली सभा क्यों
बीजेपी सूत्र के मुताबिक लोकसभा चुनाव में संथाल और कोल्हान बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण सीट है। यहां अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए बीजेपी अपनी जान झोंक देगी। संथाल में पार्टी तो फिर भी कुछ हद तक मजबूत है पर कोल्हान एकदम अलग है। इसी को साधने के लिए बीजेपी ने गीता कोड़ा को टिकट दिया है। हालांकि स्थानीय वोटर गीता कोड़ा से नाराज चल रहे हैं। इस वजह से यह सीट थोड़ा मुश्किलों में है। इसी को साधने के लिए यहां पीएम मोदी की सभा रखी जा रही है। पार्टी सूत्र ने संथाल में भी मोदी की सभा होने की बात कही है।


किस सीट में कब होगा चुनावफेज : सीट : चुनाव की तारीख
फेज चार : सिंहभूम, खूंटी, पलामू, लोहरदगा : 13 मई
फेज पांच : चतरा, कोडरमा, हजारीबाग : 20 मई
फेज छह : गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर : 25 मई
फेज सात : राजमहल, दुमका, गोड्‌डा : 1 जून

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - JharkhandJharkhand newsloksabha election 2024PM Narendre Modi