logo

PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में याद किए अपने स्कूल-कॉलेज के दिन, NCC से जुड़ी बातें की साझा 

9008.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 नवंबर को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया। यह मन की बात कार्यक्रम का 116वां एपिसोड था। इसमें पीएम ने कहा कि आज NCC दिवस है और NCC का नाम सुनते ही हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आने लगते हैं। पीएम ने बताया कि मैं खुद भी NCC का कैडेट रहा हूं। इसलिए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अमूल्य है। उन्होंने कहा- NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने अपने आस-पास देखा होगा। जब कभी कहीं कोई भी आपदा आती है, तो NCC के कैडेट वहां मदद के लिए जरूर मौजूद होते हैं। चाहे वो आपदा बाढ़ हो, भूकंप हो या कोई दुर्घटना।

Tags - PM Narendra Modi Mann Ki Baat Radio program NCC 116th episode National News Latest News