logo

आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, समर्थकों की उमड़ी भीड़

modi_jammu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। पहुंचते ही पीएम ने पहले शंकराचार्य हिल जाकर भगवान शिव के दर्शन किए। वहां के सुंदर वातावरण का भी लुफ्त उठाया। इसके साथ ही बख्शी स्टेडियम में 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया। साथ ही मोदी 1000 युवाओं को जॉब लेटर दिए। गौरतलब है कि पीएम आज यहां एक विशाल रैली करेंगे और जमसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। मोदी को देखने और सुनने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी है। वहीं बीजेपी की ओर से दावा किया गया है कि इस कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे।

एक युवा ने पीएम से सेल्फी के लिए कहा

गौरतलब है कि 1000 हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटने के बाद पीएम ने उनसे बातचीत की। इस दौरान जॉब लेटर पाने वाले एक युवा ने पीएम ने सेल्फी के लिए कहा। युवा नाजिम ने कहा कि सर मैं आपके साथ सेल्फी लेना चाहता हूं। इसपर पीएम ने जवाब दिया कि जरूर, मैं एसपीजी के लोगों से बोलता हूं। वो आपको लाएंगे। हम सेल्फी लेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले पीएम जम्मू-कश्मीर साल 2019 में लोकसभा चुनाव के पचार के दौरान पहुंचे थे। वहीं 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने दोबारा सत्ता में आने के बाद कश्मीर से धारा 370 को हटाया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।