डेस्क:
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार (10 जून) को गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात के चिखली में आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके स्वागत किया। आदिवासी समुदाय के कलाकारों ने पारंपरिक वस्त्र धारण कर रखे थे। वहां, पारंपरिक वाद्ययंत्रों और नृत्य के साथ पीएम का स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने गुजरात के नवसारी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
राज्य का विकास गुजरात का गौरव
पीएम ने नवसारी में एक जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 2 दशकों के दौरान राज्य में तेजी से विकास गुजरात का गौरव है। पीएम ने कहा कि बीते 8 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र का पालन करकते हुए हमारी सरकार ने राज्य के लोगों के कल्याण पर अत्यधिक ध्यान दिया है। पीएम ने कहा कि लोगों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के प्रति हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।