द फॉलोअप डेस्कः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार युवाओं को सोमवार को बड़ी सौगात दी, जहां 51 हजार लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे गए। ये नियुक्तियां रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और अन्य संस्थानों में हुई हैं। इस रोजगार मेले के तहत केंद्रीय मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है। झारखंड में ये समारोह राजधानी रांची के सीपीआरपीएफ कैंप में संपन्न हुआ। जिसमें अर्जुन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल थे।चयनित अभ्यर्थी विभिन्न विभागों में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी, सब इंस्पेक्टर जनरल ड्यूटी और नॉन जेलरल ड्यूटी जैसे पदों पर सेवा देंगे।
पीएम ने दी बधाई
वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृतरक्षक बनने पर मैं आप सबको बधाई देता हूं। मैंने आपको अमृतरक्षक इसलिए कहा क्योंकि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की भी रक्षा करेंगे। पीएम ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में हमने कई बड़े बदलाव किए हैं। अब आवेदन से लेकर चयन तक की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। इस बार रोजगार मेले का आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान, लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N