logo

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने 100 रुपए की छूट का किया ऐलान

GIFT1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की महिलाओं को बड़ा और सरप्राइज गिफ्ट दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एलपीजी गैस सिलेंडरों में आज से 100 रुपये की छूट होगी। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा। हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'जीवनयापन में आसानी' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

 


पीएम मोदी ने दी महिला दिवस की शुभकामनाएं
इसके अलावा उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामानएं देते हुए कहा, "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं! हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है."


10 लाख लाभार्थियों को मिलेगा सब्सिडी का फायदा
इससे पहले सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में फैसला करते हुए उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी थी। इससे करीब 10 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। इन लाभार्थियों को साल के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। दिल्ली के अंदर 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है. 100 रुपये की छूट के बाद इसकी कीमत 803 रुपये जबकि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 603 रुपये रहने वाली है।