logo

उड़ते विमान में हो गई पायलट की मौत, 271 यात्रियों से भरा था प्लेन

जगतदू.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

मियामी से चिली जा रहे एक कमर्शियल विमान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पायलट की अचानक मौत हो गई। प्लेन में 271 यात्री सवार थे। हालंकि, सही समय पर को पायलट ने पनामा शहर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। जानकारी के मुताबिक पायलट की मौत  कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी। दरअसल 13 अगस्त को LATAM एयरलाइंस के विमान ने मियामी से अमेरिकी चिली की राजधानी सेंटियागो के लिए उड़ान भरी थी। अचानक रात करीब 11 बजे पायलट इवान अंडॉर विमान को अपने को पायलट के हाथ ने सौंपकर  बाथरूम चले गए। बाथरूम में उनको हार्ट अटैक आ गया था, वह वहीं गिर गए।  इसके बाद विमान में मौजूद क्रू ने उनको इमरजेंसी सेवा देने की कोशिश की। लेकिन वह बच नहीं सके।


इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

इसके बाद टोक्यूमेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर को-पायलट की मदद से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद उन्‍हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।  इवान 25 साल से पायलट थे। हालांकि विमान में मौजूद यात्रियों ने यह सोच लिया था कि अब वह सुरक्षित लैंड नहीं कर पाएंगे सभी यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई थी लेकिन सही समय पर को पायलट ने अपनी जिम्मेदारियों का बहुत ही खूबसूरती से वहन किया।