logo

तमाड़ पुलिस ने पकड़े 2 अफीम तस्कर, 1 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद

TAMAD.jpg

तमाड़

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये है।
सूत्रों के अनुसार, तमाड़ थानेदार रोशन कुमार को सूचना मिली थी कि जिलिंगसेरेंग गांव से दो मोटरसाइकिल सवार तस्कर अफीम लेकर तमाड़ की ओर आ रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने सारजमडीह से जिलिंगसेरेंग जाने वाले रास्ते पर बारुडीह गांव के पास जाल बिछाया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे, लेकिन जवानों ने उन्हें चारों ओर से घेरकर दबोच लिया।


तलाशी लेने पर इनके पास से एक थैले में 1 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी पहचान रविंद्र नाथ महतो (गांव: जिलिंगसेरेंग) और अजित अहीर (गांव: बारुडीह) के रूप में बताई। दोनों ने स्वीकार किया कि वे किसानों से अफीम खरीदकर बाहर के तस्करों को सप्लाई करते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में कुछ और अफीम कारोबारियों की जानकारी मिली है, जिन पर पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest