द फॉलोअप डेस्क
संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव का बिल लाया जा सकता है। गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है। इस सत्र में कुल पांच बैठकें की जायेंगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को यह जानकारी प्रेस को दी। साथ ही संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है। फिलहाल संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। बता दें कि यह 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। हालांकि यह सत्र 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधनी में जी-20 शिखर बैठक के कुछ दिनों बाद होने जा रहा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N