द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी राजधानी में सरकार बनाती नजर आ रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रभाव अब कमजोर होता दिख रहा है। इसकी वजह है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार चुके हैं। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और मशहूर कवि व आप का हिस्सा रह चुके कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।बताया जा रहा है कि आप की हार को लेकर अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने हमेशा यही कहा है कि एक उम्मीदवार का व्यवहार और विचार शुद्ध होना चाहिए। उनका जीवन दाग-धब्बों से मुक्त होना चाहिए, तभी मतदाताओं का विश्वास जीता जा सकता है। हजारे ने बताया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से इस विषय पर चर्चा की थी, लेकिन केजरीवाल ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सत्ता में आकर अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया। जबकि जीवन में त्याग, शुद्धता और निष्कलंकता जैसे गुण होने चाहिए ताकि मतदाता यह महसूस करें कि यह उम्मीदवार उनके लिए कुछ अच्छा करेगा।
इस बीच अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी और हिंदी के प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास ने भी उनकी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमार विश्वास ने बीजेपी को जीत की बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी दिल्ली के मतदाताओं की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राम और कृष्ण की कृपा थी कि वे इस सर्कस (AAP) से बाहर आ सके।
कुमार विश्वास ने मनीष सिसोदिया की हार पर भी टिप्पणी की और कहा कि जब उन्हें इस हार की खबर मिली, तो उनकी पत्नी तक दुखी हो गईं। उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल पर कोई सहानुभूति नहीं हो सकती, क्योंकि उन्होंने अपनी निजी महत्वकांक्षाओं के लिए अन्ना आंदोलन से जुड़े लाखों कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचला। कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि अब दिल्ली के लोग केजरीवाल से मुक्त हो गए हैं और न्याय की प्राप्ति हो चुकी है।