द फॉलोअप डेस्क
रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी और अनोखी सुविधा की शुरुआत की गई है। मध्य रेलवे ने मुंबई से मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में एटीएम की सुविधा शुरू की है। यह सेवा फिलहाल प्रायोगिक (ट्रायल) तौर पर शुरू की गई है। अगर इसका परिणाम अच्छा रहा तो भविष्य में अन्य ट्रेनों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एटीएम को वातानुकूलित चेयर कार कोच में लगाया गया है। इस मशीन को बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा उपलब्ध कराया गया है। खास बात यह है कि एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक अलग कक्ष में स्थापित किया गया है, जिसे पहले पेंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। इस पहल को भुसावल रेलवे मंडल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मिलकर INFRIS (Innovative & Non-Fare Revenue Ideas Scheme) स्कीम के तहत शुरू किया है। मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया कि इस आइडिया पर INFRIS मीटिंग के दौरान चर्चा हुई थी और फिर इसे हकीकत में बदल दिया गया।
ट्रेन में एटीएम स्थापित करने के लिए मनमाड रेलवे वर्कशॉप में तकनीकी सुधार किए गए। मशीन में इलेक्ट्रिक सपोर्ट, शटर वाला दरवाजा और कोच के इंटीरियर में जरूरी बदलाव किए गए ताकि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो ग्रामीण या दूरदराज इलाकों से यात्रा करते हैं और जिनके पास कैश की दिक्कत हो जाती है। चलती ट्रेन में एटीएम की सुविधा उनके लिए बड़ी राहत होगी।