logo

ममता बनर्जी के आरोपों पर निर्मला सीतारमण का पलटवार, कहा- झूठ बोल रही हैं ममता

sitaraman.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों को खारिज किया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि ममता बनर्जी ने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था। यह पूरी तरह से झूठ है।  उन्होंने नीति आयोग की बैठक में भाग लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। 


झूठ पर आधारित एक और कथा बजाय सच बोले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर कहा, "ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में भाग लिया। हम सभी ने उन्हें सुना। प्रत्येक मुख्यमंत्री को आवंटित समय दिया गया था और वह प्रत्येक टेबल के सामने मौजूद स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया था... उन्होंने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था। यह पूरी तरह से झूठ है। प्रत्येक मुख्यमंत्री को अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनका माइक बंद कर दिया गया था जो सच नहीं है। उन्हें इसके पीछे की सच्चाई बतानी चाहिए, झूठ पर आधारित एक और कथा बनाने के बजाय।


ममता ने कहा -मुझे बोलने नहीं दिया गया
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक से वॉकआउट कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उनका माइक बंद कर दिया। ममता ने कहा- मैंने पूछा कि मुझे बोलने से क्यों रोका। यह भेदभाव क्यों कर रहे हैं। विपक्ष से केवल मैं ही हूं। यह न केवल बंगाल का अपमान है, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है। दरअसल, नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता PM मोदी कर रहे हैं। जिसमें विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों से केवल CM ममता ही शामिल हुई थींं।

Tags - NITI Aayog Policy Commission Government of IndiaMamata Banerjee newsUnion Finance Minister Nirmala Sitharaman