logo

साइबर ठगों का नया पैंतरा, व्हाट्सएप पर Apk फाइल भेज 26 लाख ठगे; पुलिस गिरफ्त में 4 आरोपी

cyber_crime2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
यूपी के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां थाना साइबर क्राइम पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने व्हाट्सएप के जरिए इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी किया था। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी लोगों को वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ते थे, फिर इंवेस्टमेंट पर हायर प्रॉफिट का लालच देकर उनसे ठगी करते थे। इन ठगों ने एक पीड़ित से लगभग 26 लाख 11 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। हालांकि, इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के 6 लाख 34 हजार 831 रुपए फ्रीज कराकर उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू की है।Apk फाइल भेजकर दिया वारदात को अंजाम
मामले के संबंध में DCP साइबर क्राइम नोएडा प्रीति यादव ने बताया कि ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पहले पीड़ित को जोड़ा और उन्हें मुनाफा कमाने का झांसा दिया। फिर जब पीड़ित को मुनाफा मिला, तो उसने और पैसे निवेश किए। इसी तरह ठगों ने पीड़ित से करीब 26 लाख रुपए ठग लिए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़ित को Apk फाइल भेजकर, पीड़ित के फोन का एक्सेस हासिल कर लिया था। इसके बाद आरोपियों ने साइबर अपराध को अंजाम दिया।इनकी हुई गिरफ्तारी
इस मामले में नोएडा थाना साइबर क्राइम पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कुलदीप गिरी, शादाब हुसैन, साहिल और खुशी मोहम्मद के रूप में की गई, जिन्हें पुलिस ने जलवायु विहार स्टेडियम रोड से गिरफ्तार किया। जानकारी हो कि पीड़ित ने इस मामले में 13 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपियों के खिलाफ तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और तेलंगाना सहित कई राज्यों में लगभग 14 शिकायतें दर्ज हैं।

Tags - Noida Cyber Crime Apk Files WhatsApp 4 Arrested Crime News UP News Latest News Breaking News