द फॉलोअप नेशनल डेस्क
नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर फेंककर इतिहास रचते हुए आज जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम दोनों फाइनल के लिए एक ही बार में क्वालिफाई कर गए हैं। इसी के साथ भारत को गोल्ड मिलने की संभावना बढ गयी है। फाइनल आठ अगस्त को आयोजित होगा। इस बार गोल्ड मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद नीरज से है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो में गोल्ड जीता था। बहरहाल, जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर भाला फेंक कर फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।