द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर मिल रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। खबर है कि 7 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबल ने मौके से एके-47 सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।यह मुठभेड़ तेलंगाना के मुलुगु जिले में हुई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद शुरू हुई, जिसमें नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें नाकाम कर दिया।
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की एक और बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, खासकर जब बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों द्वारा नए कैम्प लगाए गए हैं। इन कैम्पों के बाद नक्सली अब तेलंगाना में शरण लेने लगे हैं।