logo

छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली हमला, IED विस्फोट में 9 जवान शहीद; गृहमंत्री ने हिंसा मुक्त इलाका बनाने का किया है एलान  

naxal8.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर से बड़ा नक्सली हमला आज हुआ है। इस हमले में नक्सलियों ने IED विस्फोट के जरिए सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाया। घटना में 8 डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान और वाहन चालक सहित कुल 9 लोग शहीद हो गए। यह हमला बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे क्षेत्र में हुआ, जब जवान एक सफल ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे, जिसमें 5 नक्सलियों को मार गिराया गया था।
बस्तर रेंज के आईजी ने पुष्टि की कि नक्सलियों ने घात लगाकर इस विस्फोट को अंजाम दिया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और जवानों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। मौके पर बने बड़े गड्ढे से विस्फोट की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। तस्वीरें इतनी दर्दनाक हैं कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब राज्य सरकार और सुरक्षाबल छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में बस्तर क्षेत्र को 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा था। बीजापुर में दिए अपने बयान में उन्होंने कहा था कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

Tags - naxalNational News National News Update