रांची
गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद चंपाई सोरेन ने कहा कि उनके साथ उनका बेटा भी बीजेपी में शामिल होगा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, " पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा। फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा लेकिन इसके लिए समय अभी कम है। बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और बीजेपी में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया है। बीजेपी में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा।"
इधर, चंपाई के बीजेपी में जाने की घोषणा के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवार में चंपाई सोरेन का स्वागत है। बाउरी ने कहा, “झारखंड आंदोलनकारी, आदरणीय शिबू सोरेन जी के हनुमान, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सबसे वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेने जी को जोहार! झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड की जनता को धोखा दिया, अपनों को भी नहीं छोड़ा। आपने जनता की अपेक्षा के अनुरूप निर्णय लिया है।“